उत्तर नारी डेस्क
संपूर्ण उत्तराखण्ड के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है कि उत्तराखण्ड राज्य को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ नई दिल्ली में उत्तराखण्ड की ओर से निकाली गयी झांकी "केदारखंड" को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। पहले स्थान पर उत्तरप्रदेश की झांकी रही तो वहीं दूसरे स्थान पर ओडिशा की झांकी रही। बता दें कि नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह पुरस्कार प्रदान किया और उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि और टीम लीडर केएस चौहान ने राज्य की ओर से इसे प्राप्त किया।
आपको बता दें कि इसमें केदारनाथ मंदिर और कस्तूरी मृग की झलक देखने को मिली। तो वहीं झांकी की थीम सांग जय जय केदारा रही। झांकी के अग्रभाग में उत्तराखण्ड का राज्य पशु कस्तूरी मृग दर्शाया गया था जो उत्तराखण्ड के वनाच्छादित हिम शिखरों में 3600 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। इसी प्रकार से उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी मोनाल एवं राज्य पुष्प ब्रह्मकमत दिखाया गया जो की केदारखंड के साथ-साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है।
बताते चलें की झांकी के मध्य भाग में देवो के देव महदेव के प्रिया वाहन नंदी को दर्शाया गया साथ में केदारनाथ धाम में यात्रियों को यात्रा करते हुए तथा श्रद्धालु को भक्ति में लीन दर्शाया गया है। झांकी के पृष्ठ भाग में बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा केदार का भव्य मंदिर दर्शाया गया है। जिसका जीर्णोद्धार आदिगुरू शंकराचार्य ने कराया था तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दर्शाया गया है। साथ ही केदारनाथ मंदिर को ठीक पीछे विशालकाय दिव्य शिला को दर्शाया गया है। इसी दिव्य शिला की वजह से वर्ष 2013 की आपदा में केदारनाथ मंदिर सुरक्षित रहा था। केदारखंड की झांकी को काफी सराहा गया तो वहीं झांकी लोगों का आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही पूरे देश की झांकियों में से उत्तराखण्ड की झांकी को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने जताई खुशी, प्रदेशवासियों को दी बधाई
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के राज्य गठन के बाद उत्तराखण्ड द्वारा अनेक बार प्रतिभाग किया गया परंतु यह पहला अवसर है जब उत्तराखण्ड की झांकी को पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है, 'उत्तराखंड देवभूमि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर इसे पहले से भी ज्यादा भव्य रूप प्रदान किया गया है।' मुख्यमंत्री ने झांकी को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सचिव सूचना दिलीप जावलकर, सूचना महानिदेशक डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, टीम लीडर और उपनिदेशक सूचना केएस चौहान और झांकी बनाने वाले कलाकारों तथा झांकी में सम्मिलित सभी कलाकारों को बधाई दी है।