Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दोस्तों के साथ औली घूमने आए जम्मू-कश्मीर के पर्यटक का शव बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

नववर्ष का जश्न मनाने कई पर्यटक उत्तराखण्ड आते है और हर वर्ष की तरह औली पर्यटको का पसंदीदा पर्यटक स्थल है। खास कर कि बाहरी राज्यों के लोगों के बीच औली घूमने का काफी क्रेज देखा जाता है और सभी पर्यटक यहाँ की ठण्ड को भी काफ़ी पसंद करते है। 

इस वर्ष भी कहीं पर्यटक औली आए और हर वर्ष की तरह नौजवान युवा भी भारी संख्या में अपने दोस्तों के साथ औली घूमने के लिए आए। परन्तु इस बार दोस्तों के साथ औली घूमने आया एक पर्यटक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसके बाद अब उसका शव प्राप्त हुआ है। युवक की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है और। युवक मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला है और वह नोएडा में पढ़ाई कर रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता हुआ युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ औली घूमने आया था और घूमने के दौरान ही वह अपने दोस्तों से बिछड़ गया। बता दें, शनिवार को कुछ युवक दोस्तों के साथ घूमने औली से छह किलोमीटर दूर गौरसो गया था।

पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है। तो वहीं जोशीमठ थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह के मुताबिक नये साल का जश्न मनाने के लिये पांच लोग नोएडा से औली घूमने आये थे जिसमें से गोरसों टॉप से उनका एक साथी उदयोत शर्मा निवासी ऊधमपुर, जम्मू कश्मीर लापता हो गया उदयोत शर्मा के लापता होने की सूचना अवनीश सिंह निवासी भदोई यूपी ने जोशीमठ थाने को दी थी। जिसके बाद दो शनिवार को ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व की टीम युवक की तालाश में औली रवाना हुई थी, लेकिन युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाने के कारण सर्च ऑपरेशन अगले दिन फिर रविवार को शुरू किया गया। तो गोरसों टॉप के पास युवक की लाश मिली पुलिस शिनाख्त करने पर शव उदयोत युवक का निकला। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है

Comments