Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राजपथ पर देवभूमि की शानदार झांकी ‘केदारखंड’ होगी सबके लिये आकर्षण का केन्द्र

उत्तर नारी डेस्क 

राष्ट्रीय रंगशाला नई दिल्ली में आयोजित समारोह में आज प्रेस प्रिव्यू के दौरान उत्तराखण्ड के ऒर से कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रदेश की सांस्कृतिक झलक पेश की है। केदारखंड नाम की यह झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। जिसे वहां उपस्तिथ लोंगो द्वारा जमकर सराहा गया। 

बता दें कि उत्तराखण्ड की झांकी में सूचना विभाग के उपनिदेशक श्री केएस चैहान के नेतृत्व में 12 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड की झांकी में भाग ले रहे हैं। श्री चौहान ने बताया कि राजपथ पर इस बार उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।

इस वर्ष राज्य की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’ रखा गया है। झांकी के अग्र भाग में राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग‘, राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ तथा पाश्र्व भाग में केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं ऋद्धालुओं को दर्शाया गया है।

आपको बताते चलें की इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों की झांकी कलाकारों द्वारा प्रेस के सम्मुख पेश की गयी। गणतंत्र दिवस समोराह में इस वर्ष 17 राज्यों की झांकी सम्मिलित की गई है।

Comments