Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

उत्तर नारी डेस्क 

नए साल में जहां हर कोई नए साल के जश्न की खुशियाँ मनाता दिखा तो वहीं नए साल में उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के कनलगांव वार्ड के लोगों के लिए बेहद दुःखद रहा। नए साल में चम्पावत के कनलगांव वार्ड निवासी सेना के नायब सूबेदार संजय पांडेय का आकस्मिक निधन हो गया है। नायब सूबेदार संजय पांडेय की मृत्यु की ख़बर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

बता दें, करीब 40 वर्षीय संजय पांडेय राजस्थान में ड्यूटी पर तैनात थे। संजय का नायब सूबेदार पद पर एक जनवरी को ही प्रमोशन हुआ था और वो 22 गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात थे। नए साल व प्रमोशन की खुशी के बीच उनके निधन की मनहूस ख़बर ने परिवर्जनों का दिल तोड़ कर रख दिया है। जैसे ही नगरवासियों को इसकी सूचना मिली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

कनलगांव के जाबांज नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंचा। जहां सैन्य सम्मान के साथ उन का डिप्टेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सूबेदार संजय के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए क्षेत्रवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Comments