Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : युवाओं के लिए खुशियां लेकर आया साल 2021, जल्द आने वाली है सरकारी नौकरियों की बहार

उत्तर नारी डेस्क  

सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह नया साल नई उम्मीदें लेकर तैयार है। जी हाँ नए साल में प्रदेश भर में  इस महीने नौकरियों की बहार आने वाली है। बता दें, की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से तीन नई भर्तियां शुरू की जा रही हैं, जिनके नोटिफिकेशन एक महीने के भीतर जारी हो जाएंगे।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2021) इन भर्तियों के लिए आवेदन की जल्द ही घोषणा करेगा। बेरोजगार युवाओं के लिए यह किसी राहत भरी खबर से कम नहीं की सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पटवारी, सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के लिए तीन अलग-अलग भर्तियां शुरू की जाएंगी।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, पटवारी के 460 पद, सहायक लेखाकार के 500 पद और प्रयोगशाला सहायकों के 300 पदों पर यह भर्तियां होंगी। हालंकि सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के यह पद अलग-अलग विभागों के हैं। इन विभागों के इन पदों की अर्हता एक होने की वजह से इनकी परीक्षा भी एक ही कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोग ने अब अलग-अलग विभागों के एक जैसे पदों के लिए एक ही भर्ती कराने का निर्णय लिया है।

बताते चलें की तीन दिन पहले हुई बैठक में सभी विभागों को CM त्रिवेंद्र सिंह रावत  द्वारा निर्देश दिए गए थे की 15 दिनों में आयोग को अधियाचन भेजे जाए CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद सभी विभाग सक्रिय हो गए हैं।

Comments