उत्तर नारी डेस्क
मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई हिस्सों मे आज बारिश होने सम्भावना जताई है तो वही चार जिलों मे हिमपात होने का अलर्ट भी जारी किया है। उत्तराखण्ड में मौसम आज परीक्षा ले सकता है।
बता दें, की देर रात से ही राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चार जिलों में भारी हिमपात की चेतावनी भी जारी की है। साथ ही अन्य जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार भी जताये हैं। इसके मद्देनजर विभाग ने राज्य सरकार के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
प्रदेश में शनिवार से प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात का दौर जारी है। सोमवार को केदारनाथ और बदरीनाथ के साथ ही आसपास की चोटियों पर हल्का बर्फ गिरी। निचले इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। वहीं, देर रात से ही कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। धनोल्टी में हल्के ओले भी गिरे हैं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमाली और पिथौरागढ़ में भारी हिमपात हो सकता है। इस दौरान 1600 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में विशेष सतर्कता की जरूरत है। चारों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम के बदले मिजाज के बीच प्रदेश में शीतलहर चल सकती है। वहीं, कई शहरों में कोल्ड डे कंडीशन की स्थिति भी बनने के आसार हैं।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 24.7 09.0
उत्तरकाशी 15.8 05.8
मसूरी 17.0 07.0
टिहरी 16.6 06.6
हरिद्वार 20.1 10.9
जोशीमठ 08.1 02.5
पिथौरागढ़ 14.1 03.9
अल्मोड़ा 07.6 03.6
मुक्तेश्वर 12.6 03.2
नैनीताल 10.1 02.0
यूएसनगर 21.2 12.5
चम्पावत 16.1 01.8