उत्तर नारी डेस्क
नए साल में अक्सर सर्दी अधिक होती है साथ ही मौसम का मिजाज़ भी खुशनुमा रहता है। बात अगर उत्तराखण्ड की करें तो नववर्ष के दूसरे दिन ही मौसम ने करवट बदल ली। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला रहेगा और चार और पांच जनवरी को मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। छह जनवरी से अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ सकती है वहीं, पहाड़ों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ ही ओले गिरने की आशंका है, जिससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने के आसार है। बता दें, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी पौड़ी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आने वाली आपदाओं, दुर्घटनाओको लेकर सचेत किया है। और त्वरित कार्यवाही करने के एवम प्रत्येक स्तर पर ततपरता बनाये रखने व सावधानी रखनी के निर्देश दिए है। वही नियंत्रण बरतने एवम समस्त तहसीलों में सेटेलाइट फोन क्रियाशील रखने के आदेश दिए ।
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 21.7 04.0
उत्तरकाशी 16.8 06.5
मसूरी 16.0 07.0
टिहरी 17.2 07.2
हरिद्वार 20.3 05.2
जोशीमठ 07.6 03.2
पिथौरागढ़ 22.0 0.9
अल्मोड़ा 21.3 01.2
मुक्तेश्वर 15.7 06.2
नैनीताल 18.8 03.5
यूएसनगर 20.6 01.0
चम्पावत 16.5 01.4