उत्तर नारी डेस्क
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण 103 नए संक्रमित मामले मिले, जबकि 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 96384 हो गई है। इसके साथ ही अब तक महामारी से 1,659 मरीज जान गंवा चुके हैं। वहीं, प्रदेश में 92 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 92,372 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1,002 है। कोरोना के 1351 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
बता दें कि 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 8,705 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ ही अब तक कुल 62,658 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 67, नैनीताल जिले में 16, हरिद्वार में 8, ऊधमसिंह नगर में 7, पिथौरागढ़ में 3, अल्मोड़ा जिले में 2 संक्रमित मिले हैं।