उत्तर नारी डेस्क
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 12, हरिद्वार जिले में 12, नैनीताल में 11, पिथौरागढ़ में 5, ऊधमसिंह नगर में 5, पौड़ी में 1 और चंपावत जिले में भी 1 संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है।
राज्य में 3470 का हुआ टीकाकरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में शनिवार को भी टीकाकरण अभियान जारी रहा। शनिवार को प्रदेश के 3470 मरीजों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही राज्य में कुल टीकाकरण कराने वाले मरीजों की संख्या 73562 हो गई है। बता दें कि अलग-अलग जिलों में टीकाकरण के लिए बनाए गए 107 केंद्रों पर 347 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक 1080 स्वास्थ्य कर्मियों को देहरादून जिले में टीके लगाए गए, तो वहीं हरिद्वार में 20 केंद्रों पर 651 को टीके लगाए गए है। इसके अलावा पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में 9-9, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में 8-8, उत्तरकाशी में 5, रुद्रप्रयाग में 3, बागेश्वर व टिहरी में 2-2 और चंपावत व पौड़ी में 1-1 केंद्र पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।