उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित और मरीजों की मौत के मामले काबू में आए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण 47 नए संक्रमित मामले मिले, जबकि 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 96431 हो गई है। इसके साथ ही अब तक महामारी से 1662 मरीज जान गंवा चुके हैं। वहीं, प्रदेश में 97 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 92469 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 945 है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 21, नैनीताल में 9, ऊधमसिंह नगर में 7, चमोली में 4, अल्मोड़ा में 2, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 1 और हरिद्वार जिले में 1 संक्रमित मिला है। बागेश्वर, चंपावत, पौडी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है।
7434 और कर्मियों को लगाई वैक्सीन
शुक्रवार को उत्तराखण्ड के सभी जिलों में 134 बूथों पर 7434 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। उत्तराखण्ड में वैक्सीन के गंभीर प्रभाव का कोई मामला नहीं मिला है। जिन हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है, वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उत्तराखण्ड में शेष बचे हेल्थ वर्करों को 7 फरवरी तक टीका लगाया जाएगा। इसके बाद सोमवार से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फ्रंट लाइन वर्करों के लिए जिलों को वैक्सीन भेज दी गई है।