उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को उत्तराखण्ड में 54 नए संक्रमित मामले मिले हैं। जबकि 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। 8 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 96590 हो गई है। इसके साथ ही अब तक महामारी से 1673 मरीज जान गंवा चुके हैं। वहीं, प्रदेश में 67 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 92763 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 790 है। वहीं, संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 96 प्रतिशत हो गई है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 18, नैनीताल में 17, ऊधमसिंह नगर में 9, चमोली में 7, हरिद्वार जिले में 3 संक्रमित मामले मिले हैं। वहीं, 8 जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है।