उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 19 फरवरी को आज हल्द्वानी दौरे पर रहे जहां उन्होंने इस जिले को कई सौगात दी।
आपको बता दें की आज मुख्यमंत्री द्वारा हल्द्वानी में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण और कुलपति आवास, विज्ञान भवन, अतिथि गृह, बहुउद्देश्यीय भवन तथा कर्मचारी आवास का शिलान्यास किया गया। जो की उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की दो परियोजना के तहत 17 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय भवन विज्ञान भवन अतिथि ग्रह कर्मचारी आवास और आंतरिक सड़क है। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता भी की। हल्द्वानी के प्रशासनिक भवन के द्वितीय चरण का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय का कैंपस देहरादून के डोईवाला में भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सिर से घांस का बोझ कम करने के लिए जल्द प्रदेश में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महिलाओं को पैतृक संपत्ति में सहखातेदार बनाना बहुत ही सकारात्मक कदम है। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे और पूरे देश के लिए भी यह क्रांतिकारी निर्णय होगा।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट व विधायक नवीन दुम्का भी मौजूद रहें।
बता दें, की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न जनपदों में भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विकास को लेकर कई घोषणाएं की। उनकी अब समीक्षा की जा रही है। जिसमे सबसे पहले सीएम ने 15 फरवरी को चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की विधानसभाओं की समीक्षा करी थी।
इसके बाद 17 फरवरी को अल्मोड़ा और नैनीताल जिले की विधानसभाओं की समीक्षा करी। 18 फरवरी को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले की विधानसभाओं की समीक्षा की। जबकि आज 19 फरवरी को पौड़ी और टिहरी जिले की विधानसभाओं की समीक्षा करेंगे।