उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्डवासियों के लिए यह किसी ख़ुशख़बरी से कम नहीं की जल्द ही कोटद्वार से नई दिल्ली और टनकपुर से नई दिल्ली को चलने वाली प्रस्तावित जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें, की राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को कोटद्वार और टनकपुर से दिल्ली के लिए मंजूर दो जनशताब्दी रेलगाडियों के नामकरण का पत्र दिया था। साथ ही अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से अनुरोध भी किया था कि कोटद्वार से चलने वाली ट्रेन का नाम सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और टनकपुर से चलने वाली ट्रेन का नाम पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस रखा जाए। आज माननीय मंत्री जी द्वारा संसद में भेंट के दौरान सांसद बलूनी को बताया कि उक्त दोनों नाम मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं।
सांसद बलूनी ने कहा कि उनके अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने कोटद्वार से नई दिल्ली और टनकपुर से नई दिल्ली तक उपरोक्त दो नई जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति दी है। साथ ही उन्होंने आदरणीय रेल मंत्री पीयूष जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और सभी उत्तराखण्डवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
सांसद अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर का दी जिसमे उन्होंने लिखा - मित्रों, आपसे एक शुभ सूचना साझा करना चाहता हूं। मुझे माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने अवगत कराया है कि कोटद्वार से नई दिल्ली और टनकपुर से नई दिल्ली को चलने वाली प्रस्तावित जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों हेतु मेरे द्वारा सुझाए गये नामों "सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस" और "पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस" को रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही मुझे यह सूचित करते हुए भी प्रसन्नता हो रही है कि उपरोक्त दोनों ट्रेनों का संचालन इसी फरवरी माह के अंत तक प्रारंभ किए जाने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा प्राथमिकता से प्रयास किए जा रहे हैं।
आदरणीय रेल मंत्री पीयूष जी का बहुत-बहुत आभार और आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।