Uttarnari header

uttarnari

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले थमें, एक्टिव केस की संख्या घटकर 615 पहुंची

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों और मरीजों की मौत के मामले थम गए हैं। स्वास्थ्य विभाग कि ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार में सोमवार को 7859 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है और 47 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 96867 हो गई है, जबकि 99 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 93160 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1680 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में 615 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.17 प्रतिशत हो गई है।

बता दें, देहरादून जिले में 17 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 16, नैनीताल में आठ, चमोली जिले में पांच, ऊधमसिंह नगर जिले में एक संक्रमित मिला है। 


Comments