उत्तर नारी डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने लाइव संबोधन के पहले ट्वीट कर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
बता दें, कि इस बार 38 दिनों के भीतर सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी। सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे। सीबीएसई 10वीं 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा का टाइम टेबल cbse.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं।