Uttarnari header

uttarnari

चमोली आपदा : पिता का साया उठ जाने के बाद चार अनाथ मासूम बच्चियों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद

उत्तर नारी डेस्क 

अभिनेता सोनू सूद की पहचान अब बॉलीवुड एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि एक मसीहा के रूप में होने लगी है। वह लॉकडाउन में फंसे हजारों लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। इसी बीच उत्तराखण्ड से ख़बर सामने आई है कि सोनू सूद यहाँ चार अनाथ हुई बच्चियों के लिए फरिश्ता बनकर आगे आए हैं।

बता दें, कि चमोली जोशीमठ तपोवन आपदा में आई आपदा ने सब कुछ तबाह कर दिया। आपदा में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी तो कई अनाथ हो गए। वहीं आपदा में मारे गए दोगी पट्टी के स्वर्गीय आलम सिंह की चार मासूम अनाथ बेटियां आँचल (14), अंतरा (11), काजल (08), अनन्या (02) के सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद से चार अनाथ छोटी बच्चियों के लिए सोनू सूद एक नया सवेरा बनकर आए हैं। सोनू सूद ने 5 साल तक इन बच्चियों को गोद लेने का फैसला किया है। 

वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने जोशीमठ आपदा में अनाथ हुई इन चारों नाबालिक बच्चियों के मामले को सोनू सूद को संदेश के माध्यम से भेजा था जिसके बाद सोनू सूद ने दरियादिली दिखाते हुए 5 साल तक इन चारों बच्चियों के भरण पोषण एवं शिक्षा दीक्षा का खर्चा उठाने का फैसला लिया है। 7 फरवरी को चमोली जिले में आई भीषण आपदा में टिहरी जिले के पट्टी दोगी निवासी आलम सिंह भी बह गए थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और चार बच्चियों को छोड़ गए थे। वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के माध्यम से यह मामला जब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के पास पहुंचा और उन्होंने 5 साल तक इन चारों बहनों को गोद लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Comments