Uttarnari header

uttarnari

चमोली आपदा : डीजीपी अशोक कुमार ने किया एलान, लापता आखिरी व्यक्ति तक जारी रहेगा रेस्क्यू अभियान

उत्तर नारी डेस्क

चमोली जिले में आई आपदा में लापता हुए आखिरी व्यक्ति तक की खोज को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने फेसबुक पर वीडियो मैसेज के जरिए ऐलान कर दिया है कि पुलिस लापता हुए आखिरी व्यक्ति तक की खोज तक राहत बचाव कार्य जारी रखेगी। 

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि वहां पर पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ अन्य विभागों के बचाव दल के साथ मिलकर पूरी ताकत से काम कर रही है। फिलहाल, गांवों और टनल में शव मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले तक लग रहा था कि टनल में कुछ लोग जीवित हो सकते हैं। जिसके लिए राहत व बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,सेना,आईटीबीपी के जवान दिन रात एक करके लापता लोगों की तलाश करने में जुटे हुए हैं। 

बताते चलें की टनल में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए रोप का भी सहारा लिया जाएगा। लेकिन कई तरह की दिक्कतों के कारण वहां की मुश्किलों के चलते काम ज्यादा तेज नहीं हो पाया। बाकी बचे लोगों को सरकार जो भी एसओपी बनाती है। उसके हिसाब से मृत घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद उनके परिजनों को आवश्यक मानकों के आधार पर सहायता आदि उपलब्ध कराई जाएगी। 

बता दें की चमोली में आयी सभी पीड़ितों के डीएनए सैंपल भी लिए जा जा रहे हैं। ताकि, शवों और मानव अंग के डीएनए से उनका मिलान कराया जा सके। अभी तक लगभग अलग-अलग स्थानों से 58 शव बरामद किए जा चुके हैं। जिनमें से 30 लोगों की शिनाख्त हो गई है और आपदा में कुल 206 लोग लापता हैं। जिनकी तलाश में राहत बचाव कार्य जारी है।

Comments