उत्तर नारी डेस्क
गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने रैणी क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेते हुए बीते सोमवार को आईआरएस कैंप कार्यालय में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया और संबंधित अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान रैणी क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेते हुए आईटीबीपी, एनडीआरएफ व जिला प्रशासन के टीम को युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
आईआरएस कैंप कार्यालय में जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर मशीनों की संख्या बढ़ाने को कहा। राजस्व विभाग समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रभावित परिवारों को गृह अनुदान सहायता राशि वितरण कार्य चल रहा है।
राजस्व विभाग समीक्षा के दौरान बताया गया कि 7 चिकित्सक दलों के माध्यम से आज 1295 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। अभी तक 56 डीएनए सैंपलिंग तथा 57 पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। बीआरओ के समीक्षा के दौरान रैणी में वैलीब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लोनिवि, जलसंस्थन, विद्युत, संचार कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें की, आईटीबीपी और सेना की मदत से तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। हालांकि अभी भी 149 लोग लापता हैं।