Uttarnari header

uttarnari

चमोली आपदा : सैलाब देख बेटे को लगातार कॉल करती रही माँ, बेटे सहित 25 लोगों के लिए बनी मसीहा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के चमोली जनपद के तपोवन में आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 के पार पहुंच गई है। इस घटना के 13 दिन बाद भी राहत बचाव कार्य जारी है। बता दें कि इस आपदा के दौरान एक महिला की वजह से न सिर्फ उसके बेटे की जान बची बल्कि बेटे सहित 25 और लोगों की भी जान भी बच गईं। आपदा में लोगों की जिंदगियाँ बचाने वाली इस महिला की हर तरफ तारीफ़ हो रही है।  

बता दें, अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चमोली की इस महिला को सम्मानित करने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर महिला को 5 लाख रुपये देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखण्ड की जिस जागरूक माँ ने उत्तराखण्ड हादसे में अपने बेटे की ही नहीं बल्कि 25 और लोगों की भी जान बचाई उन्हें समाजवादी पार्टी 5 लाख रुपये से सम्मानित करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार से सपा की माँग है कि वो इस हादसे में लापता उत्तर प्रदेश के निवासियों के परिवारों को 20-20 लाख का मुआवजा दे।

आपको बता दें कि ऋषि गंगा में सैलाब आने से ठीक पहले इस माँ ने अपने बेटे को फोन कर बैराज से दूर जाने को कहा था। हालांकि पहले उसने अपनी माँ की बात को नजरंदाज किया लेकिन उसकी माँ ने दोबारा फोन कर कहा कि धौलीगंगा में सैलाब आया है जिसके वह अपने दोस्तों को लेकर वहां से निकल गया जिससे 25 लोगों की जिंदगी बच गई। 

Comments