Uttarnari header

uttarnari

चमोली आपदा : मलबे के ढेर में लापता की तलाश जारी, 59 शव बरामद, 31 की हुई शिनाख्त

उत्तर नारी डेस्क 

चमोली जिले में आई आपदा ने सब कुछ तहस नहस कर दिया। जिसके बाद आपदा प्रभावित इलाकों में मलबे में दबे व्यक्तियों की खोजबीन 11वें दिन भी जारी रही। अभी तक 27 मानव अंग और 59 शव बरामद हो चुके हैं। तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट की मुख्य टनल और ऋषिगंगा के आसपास रेस्क्यू जारी है।

ऋषिगंगा कैचमेंट एरिया में 7 फरवरी को आई आपदा के बाद से तपोवन और रैणी इलाके में रेस्क्यू जारी है। आपदा में ऋषिगंगा और विष्णुगाड परियोजना को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। नदियों के उफान के साथ आए मलबे में 204 लोग की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। काफी मात्रा में मलबा और पानी तपोवन विष्णुगाड परियोजना की मुख्य टनल के भीतर भी चला गया था। इसके बाद से टनल में जमा मलबा हटाया जा रहा है। यहां से अभी तक 11 शव भी बरामद हो चुके हैं।

अब तक 59 शव बरामद

वहीं, अबतक कुल 59 शव व 27 मानव अंग बरामद करने के साथ ही 31 शवों व 1 मानव अंग की शिनाख्त हो चुकी है। 

गुमशुदगी के मुकदमे दर्ज

आपदा के दौरान लापता हुए 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। अभी तक लापता लोगों के 56 परिजनों एवं 49 शवों से डीएनए सैंपल मिलान हेतु FSL देहरादून भेजे गये है।


Comments