उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के कारण सेना और अर्धसैनिक बलों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
सरकारी लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अब तक आपदा में 32 लोगों का शव बरामद कर दिया गया है। जिनमे से 8 लोगों की पहचान हो गयी है और 24 लोगों की पहचान नहीं हो पायी है इसके अलावा अभी भी 174 लोगों की तलाश जारी है। तो वहीं 197 लोग लापता बताये जा रहे है
बता दें, कि अभी भी एक सुरंग में 25 से 35 आदमी फंसे हुए हैं। इनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल है। इनको निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आपको बताते चलें कि उत्तराखण्ड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भीषण आपदा आ गई। जिसके बाद ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई लोग के लापता हो गये। जिसकी ख़बर से चीख-पुकार मच गई।