उत्तर नारी डेस्क
ऋषिगंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के उपरान्त, एक बार फिर से बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। टनल को खोलने का काम जारी है लेकिन अलकनंदा नदी का जलस्तर घटने और बढ़ने से रेस्क्यू के कामों में बाधाएं उतपन्न हो रही है। तो वहीं, लापता लोगों के परिजन परेशान हैं और फूट-फूट कर रो रहे हैं।
चमोली आपदा का राहत एवं बचाव कार्यों का चमोली में ग्लेशियर टूटने के 5वें दिन भी निरीक्षण करते हुए जायज़ा लेने पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला जाएगा। राज्यपाल ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों एवं कार्मिकों से बात करके राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। साथ ही राज्यपाल ने निर्देश दिये कि रेस्क्यू ऑपरेशन तीव्रता से निरन्तर चलते रहना चाहिये। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कार्मिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना चाहिये।
इस दौरान वह आपदा में लापता लोगों के परिजनों से मिलीं तथा उनको सांत्वना देते हुये हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा प्रभावित गाँवों में रेडक्रास के माध्यम से भी सहायता देने के निर्देश दिये गये हैं। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से भी आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में गहन चर्चा हो चुकी है।
आपको बता दें की अब तक 35 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें से 10 शवों की शिनाख्त हो पाई है। तो वहीं, लापता लोगों की कुल संख्या 204 बताई जा रही है।