Uttarnari header

uttarnari

चमोली त्रासदी : चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने राहत बचाव कार्यों का लिया जायजा, परिजनों से की औपचारिक मुलाकात

उत्तर नारी डेस्क 

चमोली में आयी आपदा में जहां लगातार राहत व बचाव कार्य जारी है तो वहीं लापता लोगो की खोजबीन भी जोरो शोरों से की जा रही है।

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि लापता 206 लोगों में से अब तक 38 के शव बरामद किए जा चुके हैं तो वहीं अब भी लोग 166 लापता है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आज भी आपदा प्रभावित रैणी में चल रहे राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया। 

इस दौरान स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि रैणी पल्ली में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र के एकमात्र गांव पेंग में विद्युत बहाली तक के लिए सभी परिवारों को सोलर लाइट उपलब्ध कराई गई है। वहीं, जिलाधिकारी के निर्देशों पर आपदा में देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ के एक मृतक व्यक्ति के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में जिला प्रशासन पूरी तरह से लापता लोगों के परिजनों के साथ खड़ा है।

इस दौरान डीएम ने परिजनों से उनके रहने खाने के बारे में भी जानकारी भी ली और अपना फोन नबंर देते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो तो संपर्क करें।

साथ ही तपोवन और रैणी साइड पर राहत कार्यो का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने राहत शिविर में भोजन, जलपान सहित शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Comments