उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री, सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नितिन गडकरी से भेट की। इस दौरान मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने देहरादून में आईएसबीटी, सड़क परियोजना के लिए केंद्रीय मंत्री सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी ने 48 करोड़ रूपए की स्वीकृति सहमति दी। साथ ही हरिद्वार-देहरादून एनएच पर जोगीवाला में जाम की समस्या को दूर करने पर सहमति देते हुए राज्य सरकार से इसका प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा है।
बता दें मंगलवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भेंट वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री से इनके बावत अनुरोध किया था जिस पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में रोड़ कनेक्टीवीटी के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री जी का आभार भी प्रकट किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रूद्रप्रयाग टनल निर्माण के लिए लगभग 225 करोड़ रूपए के साथ ही उत्तराखण्ड में नए राष्ट्रीय राजमार्ग में बाईपास की गई पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी 69 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग चारधाम यात्रा में शाॅर्ट लिंक मार्ग है। जौलीग्राट एयरपोर्ट भी ऋषिकेश भानियावाला के मध्य स्थित है। वर्तमान में यह केवल टू-लेन है। मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने का अनुरोध किया।