Uttarnari header

uttarnari

मुख्‍यमंत्री रावत ने किया देहरादून में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत संचालित तीन स्मार्ट विद्यालय का लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क

चमोली में आयी आपदा क्षेत्र का जायजा लेकर औऱ निरीक्षण कर वापस लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मंगलवार के दिन देहरादून में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत संचालित तीन स्मार्ट विद्यालय जीजीआईसी राजपुर रोड, जीआईसी खुड़बुड़ा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुड़बुड़ा का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के तकनीक के युग में स्मार्ट क्लासेज का अपना अलग ही महत्व होता है। इन स्कूलों में छात्र छात्राओं को पठन पाठन की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। जिसमे की स्मार्ट स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट प्रयोगशाला,ऑनलाइन पढ़ाई, छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

कहा कि राज्य में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमे 600 दुर्गम विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं की व्यवस्था भी की गई है। जहां अगर तीनों में से एक भी विद्यालय में यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित रहता है तो दूसरे विद्यालय के शिक्षक ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाई करवा सकेंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी और सलेबस भी कम्प्लीट होगा। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा की राज्य के अनेक अस्पतालों में टेली रेडियोलॉजी एवं टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साक्षरता के मामले में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में है। साथ ही कहा की देहरादून जनपद लगभग पूर्ण साक्षरता की ओर बढ़ रहा है। प्रत्येक व्यक्ति का प्रयास होना चाहिए कि अपने आसपास एक निरक्षर व्यक्ति को साक्षर करें। 



Comments