उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा पुरोला को करोड़ों की विकासपरक योजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री सर्वप्रथम सीमांत तहसील मोरी पहुंचे, जहां उन्होंने 29 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं 17 करोड़ 45 लाख 47 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मोरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने सहित कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री रावत ने एसडीएम से कहा कि यदि कोई भवन उपलब्ध हो जाए तो आगामी शिक्षा सत्र से ही इस महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू करवा दिया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तरकाशी के लोगों में आगे बढ़ने का जज्बा है। मनरेगा और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सबसे अच्छा कार्य उत्तरकाशी जिले में ही हुआ है।
सीएम सड़क मार्ग से पहुंचे हनोल टेका माथा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हनोल स्थित महासू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। इसके साथ ही उन्होंने महासू देवता से चमोली में आई प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति, शोक संतप्त परिजन को धैर्य प्रदान करने और लापता लोगों के सकुशल मिलने की भी प्रार्थना की। उन्होंने मृतकों के प्रति बेहद संवेदना व्यक्त कर परिजन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मंदिर समिति ने इस दौरान मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगी तहसील त्यूणी के लिए प्रस्थान किया।
त्यूणी पहुंच सीएम ने 201.99 लाख की महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शिलान्यास की कई घोषणाएं
त्यूणी तहसील में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नव निर्मित महाविद्यालय भवन लागत 711.21 लाख एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा परियोजना के अंर्तगत कम्प्यूटर प्रयोगशाला लागत 201.99 लाख की महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्यूणी के नव निर्मित महाविद्यालय भवन का नाम पंडित शिवराम शर्मा जी के नाम पर रखने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने जौनसार बावर क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जानी वाले मीनस-अटाल मोटर मार्ग समेत तमाम सड़कों के डामरीकरण, मेघातु पम्पिंग योजना के निर्माण, नीनुस मोटर मार्ग के निर्माण, रायगी में शेड पुड़िया महाराज मंदिर का सौन्दर्यीकरण करने आदि की घोषणाएं की।
इस दौरान उच्च शिक्षा, सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री मूर्तराम शर्मा, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।