Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर जताया आभार

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा से हुई जनधन की हानि और इसके बाद संचालित सर्च व रेस्क्यू आपरेशन के साथ ही राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने राज्य में उत्तराखण्ड हिमनद एवं जल संसाधन केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि ऋषिगंगा के मुहाने पर अस्थायी रूप से बनी झील की वैज्ञानिकों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुम्भ मेले के साथ ही श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी। राज्य के वित्तीय संसाधनों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों में राज्य सरकार की परियोजनाओं को केंद्र सरकार की परियोजनाओं की भांति फॉरेस्ट पर क्षतिपूरक वृक्षारोपण किए जाने की नीति की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आपदा में तत्काल सहायता के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए उत्तराखण्ड के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया और उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की पारंपरिक ऐपण कला से निर्मित कलाकृति भी भेंट की। 

बता दें की, अपने तीन दिन के दिल्ली दौरे पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्र के सात कद्दावर मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य को कई योजनाओं की सौगात राज्य को दिला चुके हैं। तीन दिन के दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात के दौरान न केवल राज्य के मुद्दे मजबूती से उठाए, बल्कि वे उत्तराखण्ड के लिहाज से कई अहम योजनाओं को मंजूरी दिलाने में भी सफल हुए हैं। 

Comments