उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में एकीकृत भर्ती पोर्टल http://irp.uk.gov.in का शुभारम्भ किया। इस पोर्टल में राज्य की रोजगार संबंधी सभी जानकारियों को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। इससे विभागीय काम भी आसान होगा और अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों में किसी भी भर्ती की सूचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी।
आपको बता दें, की इस पोर्टल के माध्यम से समस्त विभागों, लोक सेवा आयोग उत्तराखंड, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड मेडिकल बोर्ड को जोड़ा गया है. एकीकृत भर्ती पोर्टल में रोस्टर बनाने में समय भी कम लगेगा और त्रुटियों की संभावनाएं भी बहुत कम होगी।
अधियाचन का 90 प्रतिशत भाग पोर्टल द्वारा स्वतः ही भरा हुआ मिलेगा, जिससे विभागों को अधियाचन भरने में कम समय लगेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने पोर्टल के जरिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. के सुधांशु, अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, सौजन्या, सुशील कुमार, दीपेन्द्र चौधरी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।