उत्तर नारी डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखण्ड की जनता के लिए एक और बड़ा एलान कर दिया है।
जी हाँ, मोदी सरकार ने दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण को जल्द शुरु करने का ऐलान कर दिया है और बहुत जल्द देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत मोतीचूर में हरिपुर कला गांव के लिए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनएचएआई द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है।
आपको बताते चलें कि देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत मोतीचूर में हरिपुर कला गांव के लिए उपयुक्त यातायात रूट न होने से गांव का सम्पर्क सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से होने के कारण इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना एवं जाम की स्थिति लगातार आये दिन उत्पन्न हो रही थी। ऐसे में अब, राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस स्थान पर अण्डरपास का निर्माण किया जायेगा, जिसका भविष्य में रख-रखाव उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने पर राज्य सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है।
बता दें, कि इससे लोग देहरादून से दिल्ली सिर्फ 2 घंटे 50 मिनट में पहुंच सकेंगे। साथ ही इसके निर्माण से न केवल दोनों शहरों की दूरी कम होगी, बल्कि समय की बचत भी होगी। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण से महज ढाई घंटे में आप दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे साथ ही यह देश का पहला ऐसा हाईवे होगा, जहां 12 किलोमीटर एलेवेटेड कॉरिडोर जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए भी बनाया जाएगा। इस इकोनॉमिक कॉरिडोर के बनने से जहां हाईवे के निर्माण से उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं, उत्तराखण्ड से दिल्ली की राह भी आसान हो जाएगी।