Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली आपदा पर की समीक्षा बैठक, राहत-बचाव कार्यों के लिए ₹20 करोड़ का एलान

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के रैणी क्षेत्र में आई आपदा को लेकर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ मद से 20 करोड़ रूपए की धनराशि जारी की है। मुख्यमंत्री ने आज सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों, आपदा प्रबंधन, पुलिस, सेना एवं आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर जोशीमठ के रेणी क्षेत्र में आई आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

सचिवालय में बैठक लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का समय-समय पर सर्वे कराया जाए। एसडीआरएफ की टीमें भी संवेदनशील स्थानों के निकट तैनात की जाए। बैठक में बताया गया कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत के लिए एक हजार राशन के पैकेट एवं अन्य सामग्री भेजी गई है। मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि सरकार की मंशा है कि लापता लोगों के परिजनों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सैन्य सलाहकार ले.ज.(रिटा.) जेएस नेगी, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, शैलेष बगोली, दिलीप जावलकर, एसए मुरूगेशन, सुशील कुमार, दीपेन्द्र चौधरी, कर्नल एस शंकर, आईटीबीपी के कमाडेंट शेंदिल कुमार, आईजी संजय गुंज्याल, डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Comments