उत्तर नारी डेस्क
चमोली में हुई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का जायजा लेने और प्रभावितों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आज मुख्यमंत्री रात्रि प्रवास में चमोली में ही रहेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार देर सांय तपोवन रितिक कंपनी के कार्यालय मे आईजी, डीआईजी, डीएम, एसपी, आर्मी, आईटीबीपी, बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारियों एवं एनटीपीसी के प्रोजेक्ट इनचार्ज अधिकारियों की बैठक लेते हुए राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा भी की।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ रेस्कयू कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने हर प्रभावित परिवार तक रसद पहुंचाने के भी निर्देश दिए। कहा कि राशन किट वितरण मे कोई भी अनियमितता न हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम को समय समय पर मीडिया को ब्रीफिंग करने को कहा ताकि भ्रामक और गलत खबरें न फैले। इस दौरान एनटीपीसी के प्रोजेक्ट इन्चार्ज ने टनल के बारे मे पूरी जानकारी दी।
आपको बता दें की कल के हुए हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, तो वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है। फ़िलहाल राहत-बचाव का कार्य त्वरित रूप से जारी है।