Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे चमोली की दुर्मी घाटी, आजादी के बाद पहली बार पहुंचा कोई मुख्यमंत्री

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सीमांत जनपद चमोली के दुर्मी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां देश की आजादी के बाद से अब तक प्रदेश के कोई भी मुख्यमंत्री नहीं पहुंचा है। आजादी के 70 साल में पहली बार सीएम रावत दुर्मी नामक दुर्गम घाटी में जनता से मिलने पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री रावत का सम्मान किया। 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक दुर्मी ताल (तालाब) के पुनर्निर्माण की घोषणा किए जाने के एवज में जनता ने मुख्यमंत्री जी का सम्मान किया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने दुर्मी-निजमुला घाटी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने सहित बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं से संबंधित लगभग एक दर्जन घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ की महिलाओं के सिर से घास का बोझ हटाने की योजना बना रही है, इस योजना को अमल में लाने के लिए आगामी बजट में धनराशि की घोषणा की जाएगी और इस योजना को अगले पांच वर्ष में पूरी तरह धरातल पर उतार दिया जाएगा।

Comments