Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया आपदाग्रस्त इलाके का निरीक्षण, कहा- हमारी सरकार हर कदम पर पीडितों के साथ

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के रैणी इलाके में पहुंच कर आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। घटना स्थल से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि इस आपदा में प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 125 लोग लापता हैं। साथ ही रैणी क्षेत्र में आयी आपदा में 5 लोगों की भी जान गई है। अब तक 7 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। इस आपदा से रैणी के समीप स्थित ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना को भी भारी नुकसान हुआ है तो वहीं तपोवन स्थित एनटीपीसी की विद्युत परियोजना का भी कुछ नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों को तात्कालिक रूप में 4-4 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पहला उदेद्श्य जान माल की सुरक्षा का है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जब खबर लगी तो उन्होंने उनसे फोन पर बात कर चिंता व्यक्त की और कहा कि मदद की जरूरत पड़ने पर वे मदद के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मृतक आश्रितों को 02-02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि रैणी के निकट नीति घाटी को जोडने वाले जिन सड़कों एवं पुलों को  हुए नुकसान से जिन गांवों का सड़क से सम्पर्क टूट गया है उनमें गहर, भंग्यूल, रैणी पल्ली, पैंग, लाता, सुराईथोटा, तोलमा, फगरासु आदि गांव शामिल है, तथा पुलों में रैणी मे जुगजू का झूला पुल, जुवाग्वाड-सतधार झूलापुल, भग्यूल-तपोवन झूलापुल तथा पैंग मुरण्डा पुल बह गया है। रैणी मे शिवजी व जुगजू मे मां भगवती मंदिर भी आपदा मे बह गए है।

बता दें कि चमोली जिले में आई आपदा के बारे में पूछने के लिए मुख्यमंत्री को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुकेश अंबानी जैसी बड़ी हस्तियों का भी फोन आया है ऒर हर सम्भव मदत का भी आस्वाशन देने कों भी कहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि बचाव और राहत का काम लगातार जारी है और लगातार अपडेट ली जा रही हैं।

Comments