Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्डवासियों कों बधाईयाँ, जल्द ही इन ट्रेनों का होगा भव्य शुभारम्भ

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्डवासियों के लिए यह किसी ख़ुशख़बरी से कम नहीं की अब आगामी 26 फरवरी से पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस और 3 मार्च से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जायेगी।

उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के प्रयास एक बार फिर रंग लाए हैं। उनकी मांग पर रेल मंत्रालय ने कोटद्वार और टनकपुर के लिए नई दिल्ली से दो जनशताब्दी ट्रेन चलाने का फैसला किया था। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बलूनी को पत्र भेजकर ये खुशखबरी दी थी। पत्र में कहा गया था कि रेल मंत्रालय जल्द ही दोनों ट्रेनों की समयसारिणी भी जारी कर देगा।

बता दें की रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके वर्चुअल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं टनकपुर रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सदस्य अल्मोड़ा अजय टम्टा औऱ नैनीताल उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट उपस्थित रहेंगे। 

आपको बताते चले कि सांसद अनिल बलूनी ने 17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री को अनुरोध पत्र दिया था। पत्र पर त्वरित निर्णय लेने के लिए उन्होंने रेल मंत्री का आभार प्रकट किया था। कहा कि इन दोनों ट्रेनों के संचालन से खासतौर पर उत्तराखण्ड के विद्यार्थियों, रोगियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, टनकपुर-पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से पिथौरागढ़ चंपावत और ऊधमसिंह नगर के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। उसी तरह कोटद्वार-सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गढ़वाल मंडल के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में राज्य की जनता के साथ श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी, सामरिक दृष्टि से भी यह लाभकारी सिद्ध होगी।



Comments