संवाददाता मोहम्मद यासीन
उधम सिंह नगर : केन्द्र सरकार से पारित कृषि कानूनों का विरोध करते हुये कांग्रसियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। किसानों पर थोपे गये तीनों कृषि कानूनों को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। यदि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मिलकर जन आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में गणेश उपाध्याय, संजीव सिंह, नारायण बिष्ट, हरीश पनेरु, सुरेश पपनेजा, गणेश उपाध्याय, अरुण तनेजा, फिरदौस सलमानी, जावेद मलिक आदि थे।