Uttarnari header

uttarnari

खतरा टल गया, बिना किसी संशय अथवा भय के आएं ‘देवभूमि’ उत्तराखण्ड : सतपाल महाराज

उत्तर नारी डेस्क

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा पर उत्तराखण्ड आने का आह्वान किया है। 

जी हाँ, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की चमोली त्रासदी से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इस प्राकृतिक आपदा का प्रभाव मुख्यतः रैणी से लेकर विष्णु प्रयाग तक रहा। हमने श्रीनगर (पौड़ी) बांध का पानी पहले ही खाली करवा दिया था। यह बांध किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है।

राज्य के अन्य किसी भी हिस्से में त्रासदी का प्रभाव नहीं है। मैं पर्यटकों का आह्वान करता हूं कि अब चूंकि खतरा टल गया है तथा यहां परिस्थितियां सामान्य हैं, इसलिए वे बिना किसी संशय अथवा भय के ‘देवभूमि’ उत्तराखंड आएं। इस त्रासदी का चारधाम यात्रा पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यहां आने वाले पर्यटक राज्य के किसी भी हिस्से में बिना किसी डर के घूम सकते हैं। 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी जी एवं केंद्रीय गृह अमित शाह का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा की आपदा की इस घड़ी में तत्काल मोदी जी द्वारा केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराई गयी। त्रासदी के प्रभाव को तुरंत नियंत्रित करने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्र में युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य आरंभ करवाए। इन कारगर कदमों को उठाए जाने से उनकी दूरदर्शी सोच का पता चलता है।

माननीय प्रधानमंत्री व गृह मंत्री जी की सूझ-बूझ और परिस्थिति पर निरंतर निगरानी के कारण ही राज्य में कई लोगों की जान बच पाई। उनके निर्देशन में ही लगातार बचाव कार्य लगातार चल रहे हैं। श्री महाराज ने कहा कि वह बदरी विशाल से प्रार्थना करते हैं कि टनल में फंसे सभी लोग जल्दी से जल्दी निकलकर बाहर आ जायें। त्रासदी के चारधाम यात्रा पर पड़ने वाले किसी भी असर को खारिज करते हुए उन्होने कहा कि  चारधाम यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रदेश में सभी जगह पर्यटक बिना किसी डर-भय के घूम सकते हैं।


Comments