Uttarnari header

देहरादून : बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई का सीएम आवास घेराव

उत्तर नारी डेस्क

आज शुक्रवार को एनएसयूआई द्वारा देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' की मांग को लेकर बेरोजगारी के खिलाफ कूच किया जा रहा है। जिसमें एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी हिस्सा लेंगे। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि एनएसयूआई बेरोजगारी के खिलाफ देशभर में रोजगार दो या डिग्री वापस लो अभियान चला रही है।  इस दौरान एनएसयूआई ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर भी जमकर निशाना साधा है जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं का कहना है कि प्रदेश में डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल हो चुका है। युवाओं के लिए रोजगार महज सपना बना हुआ है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। हर वर्ग त्रस्त है। भाजपा सरकार के रोजगार को लेकर युवाओं को दिए वादे भी झूठे साबित हुए है। 

बता दें, कि एनएसयूआई द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रोजगार के लिए अपना आक्रोश मुख्यमंत्री के समक्ष प्रकट करेंगे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, कोषाध्यक्ष सचिन रावत, प्रतीक बिष्ट, रोहित गुसाईं, ऋषभ पंवार, सूरज कंडवाल, साहिब खान, उपेंद्र रावत, शुभम रावत, नवीन नेगी, अविनाश आदि मौजूद रहे। 

Comments