Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : इतना विशालकाय कोबरा देख लोगों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने मुश्किल से किया काबू

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून : क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से एक बड़े आकार का कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया और इतने बड़े कोबरा को देख लोगों का हुजूम एकत्र हो गया। जी हां, क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में एक बड़े आकार का कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान को दी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुंची। देहरादून वन विभाग कि रेस्क्यू टीम ने झाड़ियों में छिपे कोबरा को कड़ी मशक्क़त के बाद पकड़ लिया।

बताते चलें कि कोबरा की लंबाई लगभग पांच फीट थी, लेकिन उसका वजन और आकार काफी बड़ा होने के करण उसे पकड़ने में काफ़ी जद्दोजहद उठानी पड़ी। साथ ही रेस्क्यू किए जाने के दौरान कोबरा ने वनकर्मियों पर भी हमला बोला, हालंकि हमले के बाद भी मुस्तैद रेस्क्यू टीम के विशेषज्ञों ने कोबरा को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। रेस्क्यू टीम में शामिल विशेषज्ञ रवि जोशी ने बताया कि इस समय काफ़ी ठंड होने के चलते सांप ठंड से बचने के लिए धूप सेंकने के लिए बाहर निकल आते हैं। ऐसे में सांप के निकलने पर उसे मारें नहीं, बल्कि इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दें। ताकि, सांपों को रेस्क्यू किया जा सके।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी हाल ही में राजधानी देहरादून में भी बिंदालपुल स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के एक अधिकारी की गाड़ी में  अजगर घुस गया था। जो कि  सरकारी गाड़ी में तीन दिन तक सफर करता रहा। जब विभागीय कर्मचारी कों इसकी खबर मिली तो उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Comments