Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में विकास को मिलेगी गति, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जारी किया बजट

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न विभागों के तहत विकास और जनहित कार्यों के लिए स्वीकृतियां दी हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार राज्य की विकास योजनाओं के लिए बजट जारी कर रहे हैं। बजट मिलने से विकास कार्यों में तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते बुधवार विभिन्न विभागों के अंतर्गत कई विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। इसमें हरिद्वार में सिंचाई विभाग के तहत 5 कार्यों के लिए 19.73 लाख, पुरोला नगर पंचायत में पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए 40.39 लाख, धर्मपुर देहरादून में सीवर लाइन निर्माण के लिए 75.97 लाख, देहरादून ग्रामीण में 13 हैंडपंप लगाने के लिए 42.12 लाख, मेरी गांव मेरी सड़क योजना के प्रस्तावों के तहत 8 जिलों के लिए 7.74 करोड तथा बागेश्वर विधानसभा में तीन सड़कों के लिए 1.09 करोड़ आदि शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा गदरपुर में मोटर मार्ग पुनर्निर्माण के लिए 2.46 करोड़, नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कुखई क्षेत्र की सड़क के लिए 7.82 लाख, रामनगर में लोक निर्माण विभाग के तीन कार्यों के लिए 74.81 लाख, रुद्रप्रयाग में खांकरा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए 2.52 करोड़, चैबट्टाखाल में 24 बेड के पर्यटक आवास गृह निर्माण के पहले चरण में 3.89 लाख तथा देहरादून तहसील भवन निर्माण के लिए 22.78 करोड़ के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है। वहीं अल्मोड़ा के ग्राम पलारी के वीर शहीद स्वर्गीय सूरज सिंह भाकूनी के भाई चंदन सिंह भाकुनी को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी देने के प्रस्ताव पर भी मुख्यमंत्री जी ने सहमति दे दी है।

Comments