Uttarnari header

uttarnari

टिहरी झील महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मेले में प्रतिभाग करने वाले लोगों का जताया आभार

उत्तर नारी डेस्क 

टिहरी झील महोत्सव 2021 के सफल आयोजन पर टिहरी विधायक डा० धन सिंह नेगी और भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी अधिकारी, कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों और मेले में प्रतिभाग करने वाले लोगों को आभार जताया है। कहा कि महोत्सव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने टिहरी झील और निकटवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की। जिससे आने वाले दिनों में टिहरी के पर्यटन को और गति मिलेगी। पत्रकार वार्ता में विधायक नेगी ने कहा कि टिहरी बांध विस्थापित शहर नई टिहरी के विस्थापितों को उनके आसपास कब्जे वाले भूमि का मालिकाना हक देने के लिए सरकार ने घोषणा की है। 

टिहरी झील किनारे वैदिक विद्यालय स्थापित होने से आध्यात्म के साथ पर्यटन बढ़ेगा। 500 युवाओं को स्कूबा डाईविंग का प्रशिक्षण, कोटी में स्वीमिंग पूल,आईटीबीपी की ओर से साहसिक खेल अकादमी में निशुल्क साहसिक खेल प्रशिक्षण, कोटी में घाट निर्माण किया जाएगा। कहा कि टिहरी झील महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने से अब बसंत पंचमी पर नियमित रूप से मेला लेगा। रिंग रोड़ की डीपीआर तैयार की जा रही है।

इस मौके पर राज्यमंत्री संजय नेगी, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, महामंत्री गोविंद रावत, विनोद बिष्ट, रवि सेमवाल, भूपेंद्र चौहान, अबरार अहमद, राजेश डंयूडी, नरेश नेगी, मनीष राणा, शीशराम थपलियाल, संदीप भट्ट, अशगर अली मौजूद थे।

Comments