Uttarnari header

uttarnari

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने वन कर्मियों की मौत पर किया शोक व्यक्त, 4 लाख रूपये सहायता धनराशि देने की घोषणा करी

उत्तर नारी डेस्क 

बीते बुधवार को पोखडा रेंज में वन बीट अधिकारी हरिमोहन सिंह रावत तथा वन दरोगा दिनेश लाल की जंगल में आग बुझाने के दौरान मृत्यु हो गई। जिस पर आज प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने पोस्टमार्टम के बाद मुक्तिधाम में अंत्येष्टि में पहुंच कर वन कर्मियों की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और सम्बधित अधिकारियों से घटना के वक्त वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। कहा कि सरकार की ओर से दोनों वन कर्मियों के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी और दोनों ही कर्मचारियों के परिवार से एक एक व्यक्ति को मृतक आश्रित मे विभाग में नौकरी देने का आश्वासन दिया। 

साथ ही मृतक दोनों वनकर्मियों को आपदा प्रवन्धन के तहत चार-चार लाख रूपये की धनराशि परिजनों की सहायता के लिए घोषणा भी की। इस अवसर पर अंत्येष्टि में लैंसडौन डीएफओ दीपक सिंह पोखड़ा रेंजर राखी जुयाल पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमन कोटनाला सहित बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी व क्षेत्रवासी मुक्तिधाम में अंतिम यात्रा में शामिल हुए। 

आपको बता दें की पोखड़ा रेंज के अंतर्गत ल्वीठा के पास जंगल में आग बुझाने गए दो वन कíमयों की चट्टान से गिरकर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से जब दोनों को बाहर निकला गया तो जिसमें हरिमोहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश लाल गंभीर रूप से घायल होने के चलते नौगांवखाल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दिनेश ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।



Comments