Uttarnari header

uttarnari

दुश्मनी में हुई थी गंगाराम राठौर की हत्या, गंगाराम मर्डर केस का अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोरा ने किया खुलासा

उत्तर नारी डेस्क

उधम सिंह नगर : गंगाराम मर्डर केस में पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम अजीतपुर थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। पारिवारिक दुश्मनी एवं खनन की ट्राली पकड़ने से गुस्साए रिश्तेदार ने गंगाराम राठौर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है।

बीते 21 फरवरी की रात को पुलभट्टा थाना के ग्राम अजीतपुर में 60 वर्षीय गंगाराम राठौर की गैराज में सोते हुए गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। गंगाराम के पुत्र नंदकिशोर ने गांव में ही रहने वाले मेवाराम एवं उसके पुत्र राजकुमार, रमेश, घनश्याम, शिवकुमार के खिलाफ तहरीर देकर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया था। आरोपी गंगाराम के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार को पुलभट्टा थाने में घटना का खुलासा करते हुए एएसपी ममता बोहरा ने बताया कि गंगाराम की मेवाराम के परिवार से पुश्तैनी दुश्मनी थी। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने मेवाराम की टैक्टर ट्राली को अवैध खनन के आरोप में सीज कर दिया था। मेवाराम के पुत्र राजकुमार को शक हुआ कि उनकी टैक्टर ट्राली गंगाराम के पकड़वाई है। इसके बाद राजकुमार ने गंगाराम को जान से मारने की ठान ली। बीती 21 फरवरी को राजकुमार ने गंगाराम की सोते हुए हत्या कर दी एवं गन्ने के खेत में छिप गया। बीते शुक्रवार देर रात पुलभट्टा पुलिस ने राजकुमार को बहेड़ी के ग्राम सकरस के निकट गन्ने के खेत से राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments