उत्तर नारी डेस्क
विगत 12 फ़रवरी को रा. इ. का. कण्वघाटी पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत कुकरेती ने सर्वप्रथम यातायात पुलिस कोटद्वार से आये पुलिस निरीक्षक यातायात शिवपाल सिंह, सहायक निरीक्षक अमर वीर सिंह व कॉन्स्टेबल सतपाल शर्मा आदि का विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया। उसके बाद यातायात पुलिस निरीक्षक व सहायक निरीक्षक ने छात्र/छात्रों को यातायात संबंधित जानकारी विस्तार से बताया, साथ ही उनका कहना था कि जो भी नियम सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, उनका हमेशा पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी रमाकांत कुकरेती ने कहा कि हमेशा स्वयं भी जागरूक रहे और दूसरी को भी जागरूक करें और अगर इस प्रकार की घटना किसी के भी साथ होती है तो वहाँ पर मानवता का परिचय देना चाहिए। सड़क पर सुरक्षित चलना ही हमारा कर्तव्य है। जब भी गाड़ी चलाये शांत मन से चलाये। मोबाइल का इस्तमाल गाड़ी चलाते वक्त न करें, इसमें ही हमारी भलाई है। अन्त में यातायात पुलिस निरीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ सामूहिक रूप से दिलाई गई।
बता दें, इस अवसर पर राकेश केष्टवाल, कुलदीप नेगी, दिवाकर प्रसाद, के.प्री.जखमोला, पहाड़ी लाल प्रभाकर, सुनील कुमार, चंद्रमोहन, मंजू नेगी, सुनीता बलूनी, मनोज भंडारी आदि शिक्षक, कर्मचारी मौजूद थे।