Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार: श्रीचंद्रचार्य चौक पर भगवान श्रीचंद की मूर्ति हुई स्थापित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज गुरूवार को हरिद्वार दौरे में पहुंची। जहां उन्होंने हरिद्वार में श्री श्रीचन्द्राचार्य चैक में उदासीनाचार्य जगद्गुरू श्रीचन्द्र की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही भगवान श्री चन्द्र के नाम पर स्थापित श्री चन्द्राचार्य चैक के जीर्णाद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का भी लोकार्पण किया। 

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि उदासीनाचार्य श्रीचन्द्र जी महान विचारक, योगी एवं तपस्वी थे। उन्होंने अपने समय में व्याप्त सामाजिक विषमताओं को दूर करने के लिये भी कार्य किया। आचार्य श्रीचन्द्र जी ने सदैव राष्ट्र निर्माण तथा मानवता की एकता के लिये कार्य किया।इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव, बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत दामोदर दास, आचार्य बालकृष्ण सहित बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे। 

बताते चलें, की हरिद्वार में होने वाले कुंभ से पहले 16 चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसके तहत  श्रीचंद की मूर्ति की स्थापना की गई। 

Comments