उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया है। आपको बताते चलें लक्सर के महाराजपुर कला गाँव की ममता की शादी 12 वर्ष पहले शिवगढ़ गाँव में जगपाल से हुई थी। उनके चार बच्चे थे। जगपाल नशे का आदी बताया जा रहा है। वह आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था।
कई बार मृतक महिला के परिजनों ने मृतक के पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन मृतक महिला का पति शराब की लत से नहीं माना और आते दिन मारपीट करता रहा। आज सोमवार सुबह शराब के नशे में मृतका के पति जगपाल ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के सर पर कई वार कर दिए जिस से लहूलुहान होकर महिला नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से मृतक महिला का पति मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पथरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साथ ही पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि पति-पत्नी में अक्सर कर विवाद रहता था। कई बार आपसी विवाद में मारपीट भी इन लोगों के बीच में हुई। शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हर पहलू पर बारीकी से जांच की गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।