Uttarnari header

uttarnari

जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जारी आवश्यक सूचना एवं अपील

संवाददाता विरेन्द्र वर्मा

7 फरवरी 2021 को उत्तराखण्ड राज्य के जनपद चमोली क्षेत्रान्तर्गत तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर फटने की घटना की सूचना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा कोतवाली कीर्तिनगर, थाना देवप्रयाग/मुनिकीरेती व कोतवाली नई टिहरी डैम के क्षेत्रान्तर्गत नदी के किनारे स्थित दुकाने, आवास,  राफ्टिंग कैम्प व अन्य नदी के किनारों का निरीक्षण करते हुए खतरे से निपटने हेतु जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं फायर रेस्क्यू टीम/ एसडीआरएफ टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्र में थाना प्रभारियो को लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र की जनता को सतर्क रहने की रहने की हिदायत दी गयी व नदी किनारे रह रहे लोगो से अपील है कि जल्द से जल्द सुरक्षा की दृष्टि से स्वयं व अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थानो पर चले जाये एवं आस-पास के लोगो को भी सचेत करें।

एस.एस.पी. टिहरी द्वारा जनपद पुलिस, एसडीआरएफ तथा फायर बल को रेस्क्यू सामान सहित तैयारी की दशा में रहने हेतु निर्देशित किया गया है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील जनता से की जाती है। 

टिहरी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

किसी भी आम जन को यदि कोई परेशानी अथवा घटना के संबंध मे कोई सहायता/जानकारी देनी हो तो वह पुलिस कंट्रोल रूम टिहरी गढवाल के सहायता नम्बर 112/9411112975 पर तत्काल सम्पर्क कर सकता है।

Comments