Uttarnari header

uttarnari

दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में 248 किसानों को ब्याज रहित 110.72 लाख रुपये ऋण के चेक बांटे गए

संवाददाता मोहम्मद यासीन

उधम सिंह नगर : दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में 248 किसानों को ब्याज रहित 110.72 लाख रुपये ऋण के चेक बांटे गए। शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में 100 जगहों पर वर्चुअल रूप से जुड़कर 50 हजार लाभार्थियों को चेकों का वितरण किया है। इसके चलते किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों के 248 कृषकों को तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ब्याज रहित ऋण के चेक बांटे हैं।

विधायक राजेश शुक्ला एवं सहकारिता विभाग के एडीओ बलराज राज ने स्वर्ण सिंह, सतपाल सिंह, मुकेश सिंह, सोहनलाल को क्रमशः मैकेनिक की दुकान, किराना स्टोर, पशुपालन, मोबाइल की दुकान के लिए 3-3 लाख रुपए, आशा देवी को 2 लाख रुपये, मनजीत सिंह, गीता देवी, मोनू, रवि कुमार, सोनू, हयात सिंह, टीकम सिंह, संदीप सिंह, लता तिवारी, हीरा सिंह, चंद्रपाल, पन्नालाल समेत अन्य कृषकों को 1- 1 लाख रुपए के ऋण का चेक दिया। कार्यक्रम में तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, सहकारी निरीक्षक केशव प्रसाद, विवेक राय,शोभित शर्मा, नितिन चरण वाल्मीकि, आदि मौजूद रहे।

Comments