उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 469 पदों सहित विभिन्न विभागों के रिक्त 541 पदों पर उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत इन पदों को लेकर शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी की। इच्छुक अभ्यर्थी 26 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 469 पद के अलावा सहायक समीक्षा अधिकारी का 1, लेखाकार के 9, कैशियर कम सहायक लेखाकार के 1, लेखा परीक्षक के 57 एवं कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के 4 पदों के लिए 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।
आयोग की ओर से यह पूर्व में स्पष्ट किया गया है कि अब किसी भी आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है। इसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेगें। ओटीआर भरे जाने के उपरांत अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सुगमता होगी अतः जिन अभ्यर्थियों ने ओटीआर नहीं भरा है वे पहले कृपया ओटीआर प्रोफाइल तैयार करें व उसे त्रुटिरहित भरने के बाद ही आवेदन पत्र भरें। आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर को भी अधिकृत किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ssssc.uk.gov.in पर रिक्त पदों के विवरण व अन्य नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाद में तय की जाएगी।
10.02.2021 से दोनों विज्ञापनों में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध हो जायेगी। दोनों विज्ञापनों हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.03.2021 निर्धारित की गयी है। तब तक अभ्यर्थी अपना ओटीआर भर सकते है। ओटीआर भरने में उन्हें यदि कोई कठिनाई आती है तो उसका भी आयोग द्वारा ससमय समाधान किया जायेगा। इसके लिए अभ्यर्थी टॉल फ्री नं0-6399990138/139/140/141 के साथ ही आयोग की email पर भी सम्पर्क कर सकते है।
रक्षक, सचिवालय सुरक्षा का आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी अपनी लंबाई, सीने का माप व वजन के संबंध में संबंधित कॉलम में विवरण दर्ज करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों की नाप जोख आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के बाद अभिलेख सत्यापन के समय की जायेगी। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी की ई मेल chayanayog@gmail.com और दूरभाष-0135-2669658 एवं 9520991174, 9520991172 से सम्पर्क कर सकते हैं।