संवाददाता मोहम्मद यासीन
किच्छा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चीनी मिल पहुंच कर किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान में सारी योजनाएं ठप होने से ही किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। जो शीरे एवं बिजली के करार किए गये थे उसको भी वर्तमान सरकार ने रोक दिया है। उन्होंने पूरे राज्य के अंदर अभियान चला कर कोयम्बटूर एवं गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ से बीज लाकर पुराने बीज से रिपलेस कराया था। इस दौरान रावत ने चीनी मिल गेट पर कांग्रेसियों के साथ प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में पुष्कर राज जैन, संजीव सिंह, हरीश पनेरु, गणेश उपाध्याय, सुरेश पपनेजा, विनोद कोरंगा, बंटी पपनेजा, शिवाजी सिंह, लियकत अली, जीशान मलिक, पप्पू छीना आदि रहे।