संवाददाता मोहम्मद यासीन
उधम सिंह नगर : किच्छा कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। टीम ने कार्रवाई में 10.12ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी आनंद कश्यप उर्फ नन्नावा पुत्र महेंद्र पाल निवासी टीचर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 के पास से 10.12 ग्राम स्मैक और 6490 रुपए के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बरामद की गई स्मैक की कीम 1 लाख से अधिक बताई जा रही है।
नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा दिनांक 07-02 2021 को हरियाणा फार्म सिरौली मार्ग पर अभियुक्त आनंद कश्यप उर्फ ननवा पुत्र महेंद्र पाल निवासी टीचर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 16 उम्र 28 वर्ष को 10.12 ग्राम स्मैक के साथ व ₹6490 के साथ पुलिस ने पकड़ा लिया है जिसके आधार पर कोतवाली किच्छा में मुकदमा एफ आई आर नंबर 59/2021धारा 8/22 N.D.P.S.Act पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम ,उप निरीक्षक हेम चंद्र सिंह , कॉन्स्टेबल देवराज, कॉन्स्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल बृजमोहन आदि मौजूद थे।